हिरोशिमा में आयोजित किया गया जी-7 शिखर सम्मेलन।


The G-7 summit held in Hiroshima.

 

दुनिया को परमाणु बम की विभीषिका याद दिलाने और यूक्रेन युद्ध में एटमी हथियारों का इस्तेमाल ना करने पर रूस पर दबाव बनाने के लिए जापान ने जी-7 शिखर सम्मेलन को हिरोशिमा में आयोजित किया। इस सम्मेलन में भाग लेने आए नेताओं ने परमाणु बम के शिकार हुए लोगों के स्मारक का दौरा किया। इसी जी-7 बैठक में चीन से संबंध विच्छेद और अमेरिका में ऋण सीमा को लेकर विवाद के मुद्दे छाए हुए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen