भारत के सबसे बड़े वाहन चोर अनिल चौहान को नई दिल्ली की पुलिस ने पांच तमंचे, पांच पिस्टल, और चोरी की एक कार के साथ गिरफ्तार किया। अनिल चौहान असम का निवासी है। जो 90 के दशक से 8000 से ज्यादा वाहनों की चोरी कर चुका है। कई राज्यों में से कुल 181 मामले आरोपी के खिलाफ़ दर्ज हैं। असम पुलिस ने 2015 में विधायक रूमीनाथ के साथ अनिल चौहान को गिरफ्तार कर उसकी सारी संपत्ति जब्त की थी।
90 के दशक का सबसे बड़ा वाहन चोर गिरफ्तार।
