कश्मीर में अब तक एनकाउंटर जारी, 6 आतंकी मारे गये।


The biggest encounter so far in Kashmir continues, 6 terrorists killed, 5 soldiers also martyred

कश्मीर के अनंतनाग में चल रहा एनकाउंटर इस इलाके की सबसे लंबी मुठभेड़ माना जा रहा है। पिछले 6 दिनों में तीन अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई, जिस्में  सेना ने आतंकी मार गिराया और दुर्भाग्यवश 5 जवान भी शहीद हुए। सेना ने अनंतनाग से एक लापता जवान का शव बरामद किया है, और एक अज्ञात शव भी मिला है। अब भी सेना को 2 और आतंकीयों के छिपे होने की आशंका है और ड्रोन से उनकी तलाश की जा रही है। इसे जम्मू में अब तक की सबसे लंबी मुठभेड़ 2021 में हुई थी जो 19 दिन चली थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen