कश्मीर के अनंतनाग में चल रहा एनकाउंटर इस इलाके की सबसे लंबी मुठभेड़ माना जा रहा है। पिछले 6 दिनों में तीन अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई, जिस्में सेना ने आतंकी मार गिराया और दुर्भाग्यवश 5 जवान भी शहीद हुए। सेना ने अनंतनाग से एक लापता जवान का शव बरामद किया है, और एक अज्ञात शव भी मिला है। अब भी सेना को 2 और आतंकीयों के छिपे होने की आशंका है और ड्रोन से उनकी तलाश की जा रही है। इसे जम्मू में अब तक की सबसे लंबी मुठभेड़ 2021 में हुई थी जो 19 दिन चली थी।
कश्मीर में अब तक एनकाउंटर जारी, 6 आतंकी मारे गये।
