तमिल एक्टर एंटनी की बेटी मीरा ने किया सुसाइड


Tamil actor Antonys daughter Meera committed suicide

तमिल सिनेमा के अभिनेता और संगीतकार विजय एंटनी की 16 साल की बेटी मीरा एंटनी ने आत्महत्या कर ली है। वह चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा थी। मंगलवार को सुबह करीब 3 बजे उसने अपने  डीडीके रोड  स्थित घर पर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि एक्टर की बेटी पिछले कुछ दिनों से तनाव में थीं। सुसाइड केस दर्ज कर पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen