कानपुर के ग्रीन पार्क में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मंगलवार को श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 78 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
श्रीलंका लीजेंड्स ने 7 विकेट से जीता मुकाबला।
