रविवार को हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में सोनिया गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना को 5 गारंटियां दीं। उनके अनुसार, राज्य में अगर उनकी सरकार बनी तो महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को हर महीने 2500 रुपए मिलेंगे, गैस सिलेंडर 500 रुपए का होगा, सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की व्यवस्था की जाएगी, विधवा, दिव्यांग, आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओ को हर महीने 4 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी और राज्य के हर शख्स को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
सोनिया गांधी का ऐलान, तेलंगाना में उनकी सरकार बनी तो सिलेंडर ₹500 में मिलेगा, बसों में सफर फ्री।
