दिल्ली मुंबई ट्रैक की मिट्टी बही, 24 ट्रेनें डायवर्ट


Soil book of Delhi Mumbai track, 24 trains diverted

रतलाम और गोधरा रेलवे सेक्शन के बीच एक बार फिर रेल यातायात प्रभावित हो गया है। दिल्ली - मुंबई रेल रूट पर शनिवार को लैंडस्लाइड की वजह से ट्रैक पर पत्थर गिरे थे, और इसी जगह से 3 किलोमीटर आगे रविवार को अप लाइन के ट्रैक पर मिट्टी बह गई। इस वजह से रतलाम से मुंबई की और जाने वाले रेलवे का अप ट्रैक पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं और 24 ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen