पिछले साल न्यूयॉर्क में चाकू से हमला होने के करीब नौ महीने बाद भारतीय मूल के लेखक और बुकर पुरस्कार से सम्मानित 75वर्षीय सलमान रुश्दी गुरुवार को न्यूयॉर्क शहर में पेन अमेरिका के वार्षिक समारोह में सार्वजनिक रूप से सामने आए। उस हमले में हमलावर ने उनके पेट, गर्दन और हाथ पर चाकू से वार किया। जिस वजह से उनकी एक आंख की रोशनी चली गई। इस कार्यक्रम में पेन अमेरिका ने उनको पेन सेंटेनरी करेज अवार्ड से सम्मानित किया।
हमले के 9 महीने बाद सामने आए सलमान रुश्दी।
