सालासर टेक्नो को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर्स में आई तेजी।


Salasar Techno gets a big order, shares rise

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 4% की तेजी दर्ज की गई जिससे इसका मूल्य 53.60 रुपए पर पहुंच गया। इन शेयरों ने पिछले 6 महीने में 26% और पिछले 1 साल में 62% का रिटर्न प्रदान किया है। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग को 9.4 मिलियन डॉलर का आर्डर मिला है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 75.24 करोड़ रुपए का है और यह आर्डर एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से आया है। इस ऑर्डर के कारण शेयर में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen