साकेत कोर्ट ने वापस दी आरोपी आफताब की जमानत याचिका।


Saket court returned the bail plea of ​​accused Aftab.

आफताब के तरफ से साकेत कोर्ट में दायर याचिका को अपने वकील से वापस लेने की बात कही। जिसके बाद आज साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को उनकी जमानत याचिका वापस दे दी। दिल्ली पुलिस ने भी साकेत कोर्ट के समक्ष आफताब पूनावाला की आवाज का नमूना लेने की एक अर्जी दाखिल की है। जिसकी सुनवाई साकेत कोर्ट कल कर सकती है। बता दें आफताब ने अपने जमानत याचिका पर कोर्ट को बताया कि उसे कुछ भी मालूम नहीं था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen