बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने अगले हफ्ते होने वाली क्वाड की बैठक को फिलहाल टालने का एलान किया है। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के शामिल न हो पाने के कारण यह फैसला लिया गया है। इस बैठक की तारीख बदल कर इसको जल्दी आयोजित करने पर जापान और भारत के प्रधानमंत्रियों ने सहमति जताई है। हालाकि अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में होने वाली द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी शामिल हो सकते हैं।
फिलहाल के लिए टाल दी गई क्वाड की बैठक।
