मंगलवार दोपहर को पंजाब के मुक्तसर जिले में मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर सवारियों से भरी बस नहर में गिर गई। यह बस मुक्तसर से कोटकपूरा की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, नहर के पुल पर लगे लोहे के एंगल से बस के टकराने पर यह हादसा हुआ । इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस कई लोगों के नहर में बह जाने की आशंका जता रही है।
पंजाब के मुक्तसर में प्राइवेट बस गिरी नहर में, 8 लोगों की मौत, 10 घायल।
