विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने तिरुवनंतपुरम में भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों को संबोधित किया, जहा उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर कई बाते कही। उनके अनुसार, विश्वकर्मा पूजा एक ऐसा दिन है, जब हम सदियों से इस परंपरा को कायम रखने वाले कारीगरों, शिल्पकारों को याद करते है, इसीलिए विश्वकर्मा पूजा के दिन से 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा' योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 18 कारीगरों, शिल्पकारों को उनके उपकरणों के आधुनिकीकरण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
शिल्पकारों व कारीगरों को समर्पित होगी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना।
