प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर 'यशोभूमि' (IICC) के पहले पार्ट का उद्घाटन करेंगे। इस IICC कन्वेंशन सेंटर का मंडपम से भी बड़ा है और यह दुनिया के सबसे बड़े MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटरों में से एक होगा। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री द्वारका सेक्टर - 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर - 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन भी करेंगे। नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर -25 एक अंडरग्राउंड स्टेशन है, जो सीधे शहर की महत्वपूर्ण स्थलों से जुड़ा हुआ है।
दिल्ली में आज यशोभूमि का इनॉग्रेशन करेंगे पीएम मोदी।
