प्लेटफॉर्म DotPe ने जुटाई 463 करोड़ रुपये की फंडिग।


Platform Dotpe raised funding of Rs 463 crore.

टेक मल्टी-चैनल कॉमर्स प्लेटफार्म्स DotPe ने Temasek के नेतृत्व में सीरीज बी फंडिंग राउंड में 463 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग राउंड में मौजूदा निवेशक InfoEdge Ventures और PayU की भागीदारी देखी गई। फंडिंग के बारे में जानकारी देते हुए प्लेटफार्म के को-फाउंडर और सीईओ शैलाज नाग ने बताया कि हम वित्तीय सेवाओं में प्रवेश करने और व्यापारियों को उनके विकास को टर्बोचार्ज करने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल करेंगे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen