सभी सांसदों का पुरानी संसद में हुआ फोटो सेशन, बीजेपी सांसद नरहरि अमीन नहीं हुए शामिल।


Photo session of all MPs took place in the old Parliament, BJP MP Narhari Amin did not join.

मंगलवार से संसद भवन बदलने वाला है। आज से सभी सांसद नई संसद में कार्यवाही शुरू करने वाले है। मगलवार सुबह 9.53 बजे पीएम मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद ने पुरानी संसद में फोटो खिचवाया। सबसे पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों की फोटो खिची गई, जिसके बाद दोनों सदनों के सभी सांसदों का फोटो सेशन किया गया था। इस फोटो सेशन में गुजरात के बीजेपी सांसद नरहरि अमीन तबीयत बिगड़ने के कारण शामिल नहीं हुए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen