म्यांमार में जारी गृह युद्ध के दौरान सेना की हवाई बमबारी से 170 नागरिकों की मौत हुई है। घटना के अनुसार उत्तर-पश्चिमी सगायंग क्षेत्र के गांव के लोग 11 अप्रैल को जब वैकल्पिक सरकार- नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर इकट्ठे हुए थे तब वायु सेना के विमानों गांव पर बमबारी शुरू कर दी। इसी दौरान विस्थापित लोगों के शिविरों, चर्च और अस्पताल के भी सेना ने निशाना बनाया था।