शनिवार को पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर लाहौर पहुंचे। जहा उन्होंने जवानों और सेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान में बीते दिनों हिंसा फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ मिलिट्री कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। सीक्रेट एक्ट और आर्मी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कानून में दोषी पाए जाने वाले आरोपी को आजीवन कारावास या फिर मौत की सजा हो सकती हैं।