केरल में निपाह संक्रमितों से संपर्क के आने वालों की संख्या 1008


Number of contact with Nipah infected in Kerala 1008

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के छठे मामले के बाद सभी स्कूल, कॉलेज, और ट्यूशन सेंटर्स को 24 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। शैक्षणिक संस्थाएं 14 सितम्बर से ही बंद हैं।निपाह वायरस से संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में आने वालों की संख्या 1008 हो गई है, जिनमें से 327 स्वास्थ्य कर्मी हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है। कोझिकोड में अगस्त के महीने में निपाह वायरस से पहली और फिर सितंबर के महीने में दूसरी मौत हुई थी।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen