सेना के जंग के कारण बिगड़ी म्यांमार की आर्थिक विकास परियोजना।


Myanmars Economic Development Project deteriorated due to army war.

म्यांमार और थाईलैंड की सीमा पर सैनिक शासन विरोधी विद्रोहियों और सेना के बीच तेज लड़ाई जारी है। म्यांमार के नस्लीय अल्पसंख्यक समुदाय इस क्षेत्र में रहते हैं। इन लोगों ने हथियारबंद बगावत का रास्ता देश की सेना के खिलाफ अख्तियार कर रखा है। इस जंग के कारण आर्थिक विकास परियोजना के बड़े बड़े काम ठप हो गया है। इस परियोजना का निर्माण पूरा होने से मिकोंग डेल्टा देशों के साथ म्यांमार के कारोबार में बढ़ोतरी होती।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen