1 मई को कोलंबिया के अमेजन में क्रैश हुए विमान में तीन लोगों की मौत हुई थी। तब से की गई सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार को चार बच्चे जीवित पाए गए। राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के अनुसार 100 से अधिक सैनिकों और स्निफर डॉग्स के साथ चलाए गए कठिन सर्च ऑपरेशन के बाद बुधवार को घने अमेजन जंगल में चार बच्चे जीवित मिले हैं। जिनमें से एक बच्चा 11 महीने का है। यह देश के लिए खुशी की बात है।
क्रैश हुए विमान से बचाए गए कई बच्चे।
