रविवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल में पूर्वी जिले में स्थित खुनिंगथेक गांव में एक सेना जवान का शव बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छुट्टी पर घर आए जवान को शनिवार सुबह करीब 10 बजे तीन हथियारबंद बदमाशों ने उसके घर से अगवा कर लिया और सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मृतक जवान की पहचान इंफाल पश्चिम के तरुंग निवासी सेर्टो थांगथांग कोम के रूप में हुई है, जो कांगपोकपी जिले के लीमाखोंग में सेना की डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स प्लाटून में सिपाही पद पर तैनात था।
मणिपुर : छुट्टी पर घर आए सेना जवान की गोली मार कर हत्या।
