जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को बड़ा झटका लगा है, महाराष्ट्र सरकार के फुड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने राज्य में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। दरअसल पुणे औऱ नासिक में पाउडर के सैंपल लिए गए थे, जो कि सामान्य स्तर पर खरे नहीं उतरे, इसके बाद ये फैसला लिया गया है। एफडीए की जांच में पता चला कि पाउडर की pH वैल्यू बच्चों की हेल्थ के लिए अनिवार्य सीमा से ज्यादा है।
महाराष्ट्र FDA ने किया जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का लाइसेंस रद्द।
