अनंतनाग, कश्मीर में एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LET) आतंकी उजैर खान को सेना द्वारा मार दिया गया है। उजैर खान लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कंमाडर था। इसके साथ ही एक और शव भी बरामद किया गया है, और तीसरे आतंकी के शव की खोज जारी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल के पास ना जाने की अपील की है। इसके पहले भी कश्मीर में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। हालांकि दुर्भाग्यवश पांच जवान शहीद हो गए हैं।
अनंतनाग में लश्कर का सरगना उजैर खान मारा गया
