जयपुर ने दिल्ली को 25 अंको के बड़े अंतर से दी मात।


Jaipur defeated Delhi by a big margin of 25 points.

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 75वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली के खिलाफ 15 पॉइंट के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली का पिछले आठ में सात मैचों मे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं जयपुर की पिछले 13 मुकाबलों में से 8वीं जीत है। हाफ टाइम होने तक जयपुर ने 27-13 से बढ़त बना ली थी, इस बढ़त के साथ 57-32 से मुकाबला जीत लिया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen