IRS अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 1993 बैच के हैं और ED में रेगुलर डायरेक्टर के कार्यभार संभालेंगे तथा अगले आदेश तक कार्य करेंगे। नवीन अभी ED के स्पेशल डायरेक्टर हैं।
ED डायरेक्टर के रूप में संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया।मिश्रा का कार्यकाल जुलाई में ही समाप्त हो गया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 15 सितंबर तक की एक्सटेंशन दी थी और साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया था की इसके बाद कोई एक्सटेंशन नहीं दी जाएगी।