भारतीय मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने एशियन रिकॉर्ड तोड़ा, पहली बार फाइनल में


Indian Mains 4x400 meter relay team broke Asian record, first for final

भारतीय मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इवेंट की हीट में 2 मिनट 59.05 सेकंड का समय लेकर एशियन रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भारतीय टीम ने 9 टीमों के बीच हुई हीट में फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। फाइनल आज यानी 27 अगस्त को देर रात 1 बजे खेला जाएगा।टीम ने एशियन से साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा। 2020 ओलंपिक में मोहम्मद अनस, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब ने 3:00.25 नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की जा रही

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen