अपने घर के गेट पर स्वास्तिक का निशान बनाने के कारण सऊदी अरब में आंध्र प्रदेश के एक 45 वर्षीय इंजीनियर को जेल जाना पड़ा। पड़ोसी ने स्वास्तिक को हिटलर का नाजी निशान समझ कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। एनआरआई एक्टिविस्ट मुजम्मिल शेख ने पुलिस को स्वास्तिक का मतलब समझाया जिसके बाद पुलिस वालो का शक दूर हुआ। लेकिन शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते भारतीय इंजीनियर को बिना किसी अपराध के जेल में बिताना होगा।
स्वास्तिक चिन्ह से भारतीय इंजीनियर को जाना पड़ा जेल।
