3 साल में 700% रिटर्न देने वाली एचएफसीएल लिमिटेड को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में उछाल संभव


HFCL Limited, which gives 700% returns in 3 years, gets a big order, shares jump possible

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, एचएफसीएल लिमिटेड के शेयरों में 3.3% की तेजी दर्ज की गई, और इसके मूल्य 75.30 रुपए पर पहुंच गए। पिछले महीने, यह शेयर 67 रुपए से 75 रुपए तक पहुंचा, जिससे निवेशकों को 12% का रिटर्न मिला। एचएफसीएल लिमिटेड ने 3 अप्रैल 2020 को ₹9 के निचले स्तर से निवेशकों की संपत्ति को 8 गुना बढ़ा दिया है। कंपनी को मध्य प्रदेश जल निगम से 1015 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है।इसके बाद कंपनी के शेयर में उछाल आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen