हरयाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को दी थी नई पहचान


Haryanvi singer Raju Punjabi dies, Haryana music industry was given new identity

हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी का सोमवार रात को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे पिछले दस दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। राजू पंजाबी इलाज के दौरान ठीक होकर घर चले गए थे। लेकिन उनकी अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनका निधन हो गया। मशहूर हरयाणवी सिंगर ने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे मशहूर गानों से हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen