दिल्ली में हारा लगातार छठा मुकाबला।


Hara sixth consecutive match in Delhi.

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 57वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स में दबंग दिल्ली 5 पॉइंट के अंतर से हराकर लगातार तीन मैचों में हार का सामना करने बाद पहली जीत हासिल की है। तो वहीं दिल्ली भी लगातार अपना छठा मुकाबला हारी है। दिल्ली शुरू से ही मैच पर पकड़ नहीं बना पाई, और पहले हाफ पहले ही दो बार ऑल आउट हो गयी, और मुकाबले को 45-40 के अंतर से हार गयी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen