सपना चौधरी का बॉस लेडी' लुक देख नजर नहीं हटा पाए फैंस।


Fans could not remove Sapna Chaudharys boss ladys look.

सपना चौधरी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपने डांस और ठुमकों के लिए पहचानी जाने वाली सपना चौधरी का बॉस लेडी लुक देखा गया। इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक नई वीडियो साझा की है, जिसमें वह सलवार-सूट छोड़ मॉर्डन लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी ब्लैक पैंट, टॉप और जैकेट पहने गाड़ी उतरती दिख रही हैं। सपना चौधरी ने इसे गॉगल्स, ग्लोइंग मेकअप और हाई पोनीटेल से कंप्लीट किया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen