इटली में 25 को होंगे नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव।


Elections for the new Prime Minister will be held on 25 in Italy.

इटली में नए प्रधानमंत्री के लिए 25 सितंबर को चुनाव होगा। ब्रदर्स ऑफ इटली की नेता जॉर्जिया मेलोनी के विरोध में चुनाव लड़ रहे डेमाेक्रेटिक पार्टी का गठबंधन 28% वोटों के साथ दूसरे नंबर पर पिछड़ रहा है। जॉर्जिया मेलोनी की जीत करीब-करीब तय मानी जा रही है। यदि जॉर्जिया मेलोनी चुनाव जीततीं हैं तो वे इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी। वहीं इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्काेनी की पार्टी भी जॉर्जिया के साथ गठबंधन में है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen