मोदी सरकार पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले वक्त में देश के हालात बिगड़ने वाले हैं। कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है। इसके लिए सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार है। किसान फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। वहीं, नौजवान भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। मैं ब्रह्म वाक्य बोल रहा हूं, देश में किसान और नौजवान खुश नहीं है।
आने वाले वक्त में देश के हालात बिगड़ने वाले : सत्यपाल मलिक
