मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हो गया है जहां सिमरोल थाना क्षेत्र में भैरव घाट पर जा रही बस नियंत्रण से बाहर होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और करीब 17 लोगों से ज्यादा घायल है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक हादसे के वक्त बस तेज स्पीड में थी ओवर टेक के चक्कर में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। यात्रियों के मुताबिक बस में 50- 60 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता करने का ऐलान किया है।
इंदौर से खंडवा जा रही बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत करीब 17 यात्री घायल
