मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हो रही तेज बारिश के चलते बीती रात एक बड़ा बस हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। इंदौर से रवाना हो रही अशोक ट्रेवल्स की बस जो जोधपुर के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस में 40 से 45 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की दुखद मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को नागदा और रतलाम के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
इंदौर से जोधपुर जा रही बस पलटी, तीन लोगों की मौत
