बिलासपुर -भोपाल एक्सप्रैस पर ओएचई लाइन टूटकर गिरी, बड़ा हादसा होते-होते टला


Bilaspur -OHE line fell on Bhopal Express, a big accident averted

बीना-कटनी रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस पर ओएचई लाइन टूटकर गिर गई। इससे इंजन का पैंड्राल टूट गया। हादसा सागर के खुरई और बघौरा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद सभी यात्री ट्रेन से सकुशल उतर आए। रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचना देकर ओएचई लाइन की सप्लाई को रुकवायागया। ओएचई लाइन में कट होने की वजह से ट्रेन का पैंड्राल तार में फंस गया होगा। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ट्रैक पर रेल यातायात रुका हुआ है और मरम्मत में करीब 5 घंटे का समय लगेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen