राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पूर्वी जिला के साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी में साइबर ठगों के गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चित्तौड़गढ़ के निवासी विशाल टांक, नितेश माली और पुष्कर जाट के रूप में आरोपियों की पहचान हुई है। यह आरोपी क्रिप्टो करंसी में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों से रकम ठगते थे और इंडोनेशिया, नेपाल और चीन में बैठे विदेशी ठगों को बैंक खाते सौंप देते थे।
साइबर ठगों के तीन सदस्य की गिरफ्तारी।
