बुधवार को Apple ने आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया और इसकी कीमत की घोषणा की। आईफोन 14 के सभी सीरीज 79,900 रूपए से 1,29,900 रूपए के बिच मिल जायेगी। Apple ने पुराने आईफोन्स की कीमतों में भी कटौती की है। आईफोन 13 के सभी सीरीज के फोन्स 69,900 रूपए से 99,900 रूपए के बिच मिल जायेगी। और आईफोन 12 की भी कीमत 69,900 रूपए से 59,900 रूपए कर दी गई है।
एप्पल ने लॉन्च किया शानदार आईफोन 14।
