जापान में नानमाडोल तूफान के लिए अलर्ट जारी।


Alert issued for Nanmadol storm in Japan.

जापान में नानमाडोल तूफान के लिए सरकार ने अलर्ट जारी कर बीस लाख लोगों को अपनी जगह छोड़कर कहीं सुरक्षित स्थान पर चले जानें की अपील की है। जापान के मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को यह तूफान एक रिमोट आइसलैंड से 270 किमी दूरी पर है, लेकिन बहुत तेज बारिश को देखते हुए यह तूफान समुद्री तट से टकरा कर उत्‍तर की तरफ से मुख्‍य द्वीप तक तूफान के बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen