किस्मत कब और कहां चमक जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। ऐसे ही एक एक रिक्शा वाले की किस्मत रातों-रात चमक गई जब उसने 500 रुपये की लॉटरी का टिकट खरीदा। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ने शनिवार रात ओणम बंपर लॉटरी खरीदी, और जब इसके सुबह को नतीजे घोषित हुए तो अनूप ने इसमें पहले इनाम के तौर पर 25 करोड़ जीत लिए।
ऑटो ड्राइवर की लगी 25 करोड़ की लॉटरी।
