कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू क्या एक साल तक जेल में रहेंगे? दरअसल रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई है।आइये आपको बताते कि पूरा मामला क्या है
ये मामला तीन दशक से ज्यादा पुराना पुराना है।जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्किंग के विवाद में एक बुजुर्ग को घुटना मार दिया था।इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई ।पहले तो इस मामले में सिद्धू को राहत मिल गई थी। लेकिन मृत बुजुर्ग के परिवार ने इस मामले में रिव्यू पिटीशन दायर की थी।जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल सश्रम यानी कठोर कारावास की सजा सुनाई है।