किसी भी कार्य के लिए दूरदर्शिता उसकी सफलता के मानक का प्रमाण होता है।जहाँ उत्तर प्रदेश धर्म बहुल राजनीति का केंद्र रहा वहां योगीराज के फैसले उस दूरदर्शिता को दिखा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आसानी से जमीन पर लागू कराना हो या दंगा मुक्त प्रदेश बनाना इस कार्य को आसानी से लागू किया योगी सरकार ने।
पिछले सरकार की कार्य योजनाएं और कार्यशैली के अपेक्षाकृत इस सरकार के योजनाओं और कार्यशैली में बहुत अंतर नजर आ रहा है।
आज जहाँ पुरे देश मे दंगों में 10% की कमी आई ,वही उत्तर प्रदेश में 25% कमी आई, ये इस सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है।हाल के फैसले जो दूसरे प्रदेश के लिए गले की हड्डी बनी है ,वह उत्तर प्रदेश में आसानी से लागू हुआ है।आज सहज ही माना जा सकता है कि यह प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बनने के लिए अग्रसर है।
नजीर बनता उत्तर प्रदेश
