रियलिटी शो 'लॉक अप' के विजेता मुनावर फारुकी क्या अब नहीं है 'खतरों के खिलाड़ी सीजन' 12 का हिस्सा, जानिए क्या है वजह


Munawar Faruqui winner of reality show lockUp is no longer a part of  danger of Khiladi Season 12 know what is the reason

रियलिटी शो 'लॉक अप' के विजेता रहे मुनावर फारुकी की खबरें आ रही थी की वे 'खतरों के खिलाड़ी सीजन' 12 में नजर आने वाले हैं, लेकिन खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का आगाज हो चुका है, और बीती रात को इस शो के कंटेस्टेंट अफ्रीका के केपटाउन के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन इनमें कहीं भी मुनावर नजर आए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मुनावर फारुकी का वीजा खारिज कर दिया गया है, और यही कारण है कि वे मजबूरन इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन अच्छी बात तो यह है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जल्द ही एक गाने में नजर आने वाले है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen