रियलिटी शो 'लॉक अप' के विजेता रहे मुनावर फारुकी की खबरें आ रही थी की वे 'खतरों के खिलाड़ी सीजन' 12 में नजर आने वाले हैं, लेकिन खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का आगाज हो चुका है, और बीती रात को इस शो के कंटेस्टेंट अफ्रीका के केपटाउन के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन इनमें कहीं भी मुनावर नजर आए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मुनावर फारुकी का वीजा खारिज कर दिया गया है, और यही कारण है कि वे मजबूरन इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन अच्छी बात तो यह है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जल्द ही एक गाने में नजर आने वाले है।
रियलिटी शो 'लॉक अप' के विजेता मुनावर फारुकी क्या अब नहीं है 'खतरों के खिलाड़ी सीजन' 12 का हिस्सा, जानिए क्या है वजह
