हलही में माइक्रोसॉफ्ट ने नए टेक स्टार्टअप OpenAI में अरबों डॉलर का निवेश किया है। जिसके को-फाउंडर एलन मस्क और सीईओ अमेरिकन बिजनेसमैन सैम ऑल्टमैन हैं। 2019 में ही OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने 8,200 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस निवेश के तहत OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड क्लाउड कंप्यूटिंग और सुपर कंप्यूटर सपोर्ट देगा। जिस बाद microsoft अपने सर्च इंजन में OpenAI का सपोर्ट Bing में देना शुरू कर देगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश किया नए टेक स्टार्टअप पर।
