गुगल ने सैमसंग के Exynos चिपसेट में कई सिक्योरिटी खामियां निकाली है। गुगल की रिसर्च टीम के अनुसार सैमसंग Exynos प्रोसेसर यूजर्स के फोन को रिमोटली कंट्रोल करता है। जिसके कारण यूजर्स साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं। नेटवर्क की जरिए हैकर्स आसानी से फोन को हैक कर सकते हैं। सैमसंग Exynos चिपसेट से सैमसंग A04, M12, A33, S22, A12, M33, A21s, M13, A13, A71 और A53 स्मार्टफोन प्रभावित हुए हैं।
सैमसंग के Exynos चिपसेट में निकली कई सिक्योरिटी खामियां।
