एक दिवसीय आकस्मिक निरीक्षण पर विशेष चिकित्सा शिक्षा सचिव राम यज्ञ मिश्रा सुल्तानपुर पहुंचे, जहा उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज की चिकित्सीय व्यवस्था का जायजा लिया और तब उन्हे ऑर्थो चिकित्सक व पैथोलॉजिस्ट अस्पताल में अनुपस्थित मिले। इस मामले को लेकर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। साथ ही मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग की निर्माण प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने निर्माण कंपनी के मैनेजर को 6 माह में बिल्डिंग को बनाकर हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।
सुल्तानपुर : अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे विशेष चिकित्सा शिक्षा सचिव राम यज्ञ मिश्रा।
