सुल्तानपुर : सामाजिक सेवा संघ ने 400 लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया।


Sultanpur: Social Services Association distributed free food to 400 people.

सुल्तानपुर के स्वाशाषी राज्य मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के सदस्यों ने करीब 400 मरीजों और तीमारदारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया। बता दें कि पिछले 9 महीनों से राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में स्वाशाषी राज्य मेडिकल कॉलेज में साप्ताहिक निशुल्क रसोईया का संचालन किया जा रहा हैं। इस संघ के सदस्यों में राजकुमार यादव, मुजतबा अंसारी, राशिद वर्दी टेलर, शमशाद बाबा, प्रदीप श्रीवास्तव, जितेंद मौर्य, पप्पू इस्लाम खान राशिद मास्टर, मुहम्मद आसिफ, माता प्रसाद जायसवाल, आतिफ खान, भोलू खान, चुन्ने, अमानत खान, इरफ़ान खान, शराफत खान और मनीष पाल समेत कई लोग शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen