सुल्तानपुर : अवैध टायर फैक्ट्री की जहरीला धुएं से लोगों का जीना हुआ दुश्वार।


Sultanpur: People lived with poisonous smoke of illegal tire factory.

सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ब्लॉक धनपतगंज के भरसड़ा गांव में कई महीनों से अवैध टायर फैक्ट्री में टायर जलाया जा रहा है, जिस वजह से स्थानीय लोगों को सांस लेने में असुविधा हो रही है और किसानों की फसलें भी नष्ट हो रही हैं। यहा तक कि फैक्ट्री से 300 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय भरसड़ा और 400 मीटर की दूरी पर इंटर कॉलेज मायंग हैं, जहा पढ़ने वाले बच्चों पर भी इस धुएं बेहद बुरा असर पड़ रहा हैं। बल्दीराय में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई करवाई नहीं की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen