करीब आठ महीने बाद सुल्तानपुर में चर्चित शेषमणि वर्मा की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। खबर के अनुसार कोतवाली देहात पुलिस ने सीजेएम सुलतानपुर के निर्देश पर कांग्रेसी नेता राम शिरोमणि वर्मा और सगे भाई राजमणि वर्मा सहित दिनेश वर्मा के खिलाफ हत्या, गबन, धोखाधड़ी और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि 19 जनवरी 2023 को मृतक के भाई उन्हे लेकर शिरोमणि वर्मा के दरियापुर निवास पर ले गए थे, वहा से वापस आने के बाद रात को 8 बजे मृतक की मौत हो गई थी।
सुल्तानपुर : शेषमणि वर्मा की मौत के मामले में सगे भाई और कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज।
